- Ayan siddiqui Ashrafi
बड़े परदे पर तहलका मचाने वापस आ रहे हैं Tom and Jerry, ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए क्या है खास |
दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स 'टॉम एंड जेरी' की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वापस आ रही है. इस बार छोटे परदे की बजाय ये जोड़ी बड़े परदे पर तहलका मचाती हुई नज़र आएगी

टॉम एंड जेरी' की आनेवाली फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. फ़िल्म के ट्रेलर में चूहे और बिल्ली की ये जोड़ी एक होटल में अपनी हरकतों से सबकी नाक में दम करते हुए नज़र आ रहे हैं. 'टॉम एंड जेरी' का ट्रेलर देखकर आपको अपने बचपन की याद ज़रूर आ जाएगी.
'टॉम एंड जेरी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक बड़े होटल के लोग जेरी यानी के चूहे से परेशान हो जाते हैं. जेरी को पकड़ने के लिए होटल वाले टॉम की मदद लेते हैं. इसके बाद होटल में शुरू होती है टॉम और जेरी की लड़ाई.
'टॉम ऐंड जेरी' फ़िल्म में टॉम और जेरी के एनिमेटेड किरदारों के अलावा क्लोई ग्रेस मॉरेट्स, माइकल पेनया, रॉब डिलैनी, कॉलिन जोस्ट और केन जियॉन्ग जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन टिम स्टोरी ने किया है, ये फ़िल्म 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.